तुम्हारे जाने के बाद
हर दिन खिड़की से बाहर तकाते
उम्मीदों की आश लगाये
मायूस होकर अब गुमशुम से
खिड़की से पर्दा नहीं हटाते
बहुत दिनों बाद खिड़की से पर्दा हटाया
तुमने लिफ़ाफ़े में जो चिट्ठी छोड़ी थी,
वो खिड़की के बाहर पड़ी थी,,
बारिशों में गुलज़ार हो चुकी थी
रेखाओं से टहनिया फूट चुकी थीं, और
आधे धुले शब्दों से फूल निकल आये थें.
उनपर वही सारी तितलियाँ बैठी थी,
जो तुमने मेरे कमरे में छोड़ी थीं
उन बारिश से भीगे फूलों से
चुलबुली तितलियाँ लगी मंडराने
मेरे आसपास, यादों के शूल चुभाने,
भीगी हुई चिट्ठी से निकली थी
मैंने वो चिट्टी वापस रख ली है
बिस्तर के तले;
और फिर पर्दा ड़ाल देता हूँ
आज तकिया मेरा फिर से गीला सा है
:-सजन कुमार मुरारका
No comments:
Post a Comment