Powered By Blogger

Wednesday, November 14, 2012

आरजू थी दास्ताँ लिखेंगे.......!!

 
 आरजू थी, मोहब्बत का पैगाम लिखेंगे ;
तन्हाई मे कैसे गुजरी रात वो दास्ताँ लिखेंगे !

ख्वाहिश से भर कर अल्फाज, इल्जाम लिखेंगे,
कसमे-वादे,प्यार-वफ़ा,शिकवे-शिकायत लिखेंगे !!

तमाम रात ख़यालों से सजी हुयी छोटी बढ़ी बातें,
दर्द से गर्क़, दहन से सुर्ख, हर अल्फाज सजा के ;

निद्राहीन आँखें ,आँखों की पुतलियों मे नींद जागे !
भटकी हुई रुहु की माफीक मुक्ती की पन्हा मागें |


लहू सा तपता सूरज निकला अम्बर मे ले उज्जाला ;
मसल दिया सारे ख्वाब,मन मे तृष्णा का अंगार जला !!


बंद कर लेते अपने होंट, मगर दिल से दर्द है निकला ;
खुदा का शुक्र है ! अभी तल्लक मेरा जनाजा न निकला |


:-सजन कुमार मुरारका

No comments:

Post a Comment