प्यार के जख्म से वेवाफाई की हर अदा गज़ल होती है ;
जख्म वह नासूर से टिसते तो दर्द की गज़ल होती है |
अनकहे जज्ब़ात के हर लफ्जों से प्यार की गज़ल होती है ;
जज्ब़ात मे बह कर एतवार से माशुकी की गज़ल होती है |
जब ख़ुद को भूल जाये कोई तब दिल की गज़ल होती है ;
हर लम्हा याद आये जब कोई तो चाहत की गज़ल होती है |
दिल के बसे ख़ामोश समन्दर से जज्ब़ात की गज़ल होती है ;
जज्ब़ात जो अरमान बन दिल से उगते तब भी गज़ल होती है |
बेवजह कोई बैठे-बिठाये लब पे याद आये तो गज़ल होती है ;
और याद सताती हो पर दूर तलक ना हो तो गज़ल होती है |
छोड़ चला गया हो पर दिल से गये नहीं तो गज़ल होती है ;
गौर से सुनने से दिल मे हरदम गुनगुनाते तो गज़ल होती है |
आँखों से जो टपकते अश्क तो बूंद-बूंद से गज़ल होती है ;
होंटो पर चमचमाती हंसी सितारों से रोशन गज़ल होती है |
उझडी किस्मत से उम्मीद की राह दिखें तो गज़ल होती है ;
नाउम्मीद की तड़प, किस्मत की बददुआ की गज़ल होती है |
हर पैमाने पे ज़िन्दगी बोझ लगे तो मायुसी की गज़ल होती है ;
ज़िन्दगी अलग से ख़ुशनुमा लगे तो ज़िन्दगी की गज़ल होती है |
जाने आगे क्या होगा सोचकर दिल की धड़कन गज़ल होती है ;
हर पल को जो जीये-मरे इस तरह से,और जीयें तो गज़ल होती है |
सजन कुमार मुरारका