Powered By Blogger

Friday, March 16, 2012

सोच

सोच
 अब थक कर निढाल
अपने किये से बेहाल
बेठ अँधेरे कोने मैं
मकरी सा बुनता जाल
हर धांगो मैं खोज रहा
टूटे हुवे रिश्तों का हालचाल
संध्या की दहेरी पर
डर रहा हूँ सोच आगे का हाल
बूढ़ा होता जिस्म, डगमग चाल
बेअसर है अपनेपन का सवाल
... खुरदुरे हांथोमैं फूटे छाले
थामा था जिन रिश्तों को अकेले
बट गये अब, बन गये निराले
जिनसे बहेता है रक्त, साँझ अकेले
सुबह एकाकीपन से आंसू निकले
बुन रहा हूँ रिश्तों के जाले
बेठ खाली घर के कोने मैं बेहाल
होकर निढाल, सोच अपना हाल

:- सजन कुमार मुरारका

No comments:

Post a Comment