Powered By Blogger

Friday, March 16, 2012

लफ्ज

लफ्ज

मैं ने मुफ्त का समझ लुटाया बेसुमार
जिस कल्पना के लिये एक लफ्ज काफी था
उसे सो-सो लफ्ज दिये बेकार

परायों की दुनिया बसाई
अपनी तो फ़िक्र नहीं थी
दौलत यह बिना बात परायों में लुटाई

मुझे मालूम न था-लफ्ज घिसते,
मिट जाते, बिखर जाते
छोटा सा एक लफ्ज कितना सताते

 मालूम नहीं कब से यों ही चले आते
न जाने लोंगों ने कैसे कैसे संवारा
कितनी तन्हाई, कितना दर्द साथ लाते

यह जो आया,सभी ने स्वीकार होगा
अरमान दिल के सुनाने को
हर दिल ने इसे संदियों से पुकारा होगा

जब मेरी बारी आई, मैं चुपचाप था लाचार
देखता हूँ मेरे पास कोई लफ्ज नहीं
समझाने को "प्रियतम" तुम से हैं कितना प्यार
मैं ने मुफ्त का समझ लुटाया बेसुमार

:-सजन कुमार मुरारका

No comments:

Post a Comment