Powered By Blogger

Friday, March 16, 2012

पिया मिलन की बात

पिया मिलन की बात

सुनीसुनी सी रात, मन भीगा
याद आई तेरी, मन बहका,
आज मंज़र थे कुछ जालिम से
याद आये दिन वह मिलन के !
सावन के भीगी भीगी रातों मे,
दूर गगन में जब बिजली चमकी,
बाँहे फैलाये तू लता सी चिपकी !
आँहे तेरी, जैसे बजा राग मल्लाहर
सखी, जैसे बैठी हो कर सोलह शृंगार
सुर्ख नैनों में आतुरता की धार !
लगा मधुर स्पर्श जैसे शीतल फुवार,
काली घटा में चमकी  मन की आग
सांसे तेरी छेढ़ गई समर्पण  के राग !
नभ में समाये बादल,भीगी भीगी रात
सखी तुम में समाये हम, मिलन की सौगात !
 सो न पाये, करवटें बदलते बीती सारी रात,
भूल नहीं पाएंगे, दो दिलों की वह मुलाकात !
तुमसे कहनी है कोई बात, सूनी सूनी सी रात
अम्बर से बरसे जल, धरती से मिलने की बात
तरसे पिया मिलन को,लोग कहें बरसात।


:=सजनकुमार मुरारका

No comments:

Post a Comment