शायद यह ही है कविता
मेरे अंतकरण कोई सूक्ष्म अनुभूति
या नये सुख की उपस्थिति
या अनजाना दर्द की पीड़ा
लगा जैसे
मंद-मंद हवा का कोई झोंका
या खिलता गुलाब जैसे महका
या चिलमिलाती दोपहर का टुकड़ा
प्रवेश कर गया
मेरे गहरे निविड़ अंत तक
सोच के कोने से कोने तक
चुप-चाप फैला देता उजियारा
लगे मन में
ठंडी-ठंडी, कोमल-कोमल शिहरण
बच्चे की किलकारियाँ का गुंजन
तप्ते रेगिस्थान की बालुओं की जलन
और मेरे अन्दर
कुछ उभर आता
शायद यह ही है कविता
या नये सुख की उपस्थिति
या अनजाना दर्द की पीड़ा
लगा जैसे
मंद-मंद हवा का कोई झोंका
या खिलता गुलाब जैसे महका
या चिलमिलाती दोपहर का टुकड़ा
प्रवेश कर गया
मेरे गहरे निविड़ अंत तक
सोच के कोने से कोने तक
चुप-चाप फैला देता उजियारा
लगे मन में
ठंडी-ठंडी, कोमल-कोमल शिहरण
बच्चे की किलकारियाँ का गुंजन
तप्ते रेगिस्थान की बालुओं की जलन
और मेरे अन्दर
कुछ उभर आता
शायद यह ही है कविता
सजन कुमार मुरारका
No comments:
Post a Comment