Powered By Blogger

Saturday, September 8, 2012

प्रस्तुति जाने की



मेरी ज्योति मन्द पड़ गई समय की सौगत
उम्मीदे कर्पुर बन कर उड़ गई खुसबू बिखेर
बालों में सफेदी झलकने लग गई उम्र के साथ
समझ नहीं पाया कियों रहा मैं अब तक बेखबर
न तो सरगोशियाँ और न ही अपने क्या का दर्प।
डरता हूँ कि आगे सन्नाटे का साम्राज्य लेगा असर
मुझे मौत का कोफ़्त नहीं, गुमनामी का है दर्द
कोई गिला नहीं, वेवजह इल्जाम नहीं किसी पर
मेरे पास जो बचा वक़्त,हल निकलना होगा जल्द
समय रुकता नहीं, दफ़्न करने वाले हो रहें हैं तैयार

:-सजन कुमार मुरारका

No comments:

Post a Comment